सोना देवी विश्वविद्यालय में भव्य इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन।
न्यूज टेल डेस्क: सोना देवी विश्वविद्यालय के इंडक्शन और ओरिएंटेशन प्रोग्राम 2025 का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. कंचन सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन एवं पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की फैकल्टी, प्रबंधकीय टीम और छात्रों का औपचारिक परिचय कराया गया।

विशिष्ट अतिथियों और समाजसेवियों को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले कई विशिष्ट व्यक्तियों को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसमें टाटा स्टील के पूर्व कॉर्पोरेट संचार प्रमुख एवं विश्वविद्यालय के सलाहकार बोर्ड सदस्य प्रभात शर्मा, होटल ताज विवांता जमशेदपुर के संस्थापक आदित्य गौड़, ट्रेड यूनियन नेता राकेश्वर पांडे, अधिवक्ता एवं पूर्वी सिंहभूम जिला बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला समेत कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। वहीं, विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधि, प्रमुख पत्रकार एवं संपादक भी इस आयोजन का हिस्सा बने।

अतिथियों के संदेश और विश्वविद्यालय की प्रगति पर जोर
मुख्य अतिथि अभिजीत ए. ननोटी ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि जमशेदपुर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट अवसर प्रदान कर रहा है और सोना देवी विश्वविद्यालय इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने तकनीकी प्रगति और सकारात्मक सोच पर जोर दिया। समाज विज्ञानी रवींद्र नाथ चौबे ने शिक्षा को आत्मज्ञान का मार्ग बताया, जबकि उदित अग्रवाल ने विश्वविद्यालय की तेजी से हो रही प्रगति की सराहना की। कुलपति डॉ. जेपी मिश्रा और कुलाधिपति श्री प्रभाकर सिंह ने विश्वविद्यालय की स्थापना के उद्देश्य और छात्रों के समग्र विकास पर अपने विचार साझा किए तथा 28 अगस्त से नियमित कक्षाओं की शुरुआत की घोषणा की।