रंभा कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में फार्माकोविजिलेंस रैली सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: रंभा कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में आज राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह के अंतर्गत रैली सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत फार्मेसी के विद्यार्थियों द्वारा रैली निकालकर हुई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने आसपास के ग्रामीण समुदाय में जाकर लोगों को दवाओं के सही उपयोग और दुष्प्रभावों की जानकारी दी तथा उन्हें सतर्क और जागरूक रहने का संदेश दिया।

द्वितीय सत्र में विद्यार्थियों ने नाटक प्रस्तुत कर फार्माकोविजिलेंस के महत्व को दर्शाया। इस सत्र में कॉलेज के अध्यक्ष श्री राम बचन, सह सचिव विवेक बचन और असिस्टेंट प्रोफेसर रजत कुमार अतिथि के रूप में उपस्थित थे। रजत कुमार ने कहा कि दवाओं के सेवन के बाद किसी भी प्रकार के विपरीत प्रभाव पर तुरंत चर्चा करना और मरीज को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है।

कार्यक्रम का संचालन फार्मेसी विभाग की दीपिका महतो ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन असिस्टेंट प्रोफेसर मोनीषा संतरा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में व्याख्याता नमानि भुईंया, संध्या, मुनमुन मुक्ता तुर्की, अलीशा हेंब्रम, रिया रुचि, समीक्षा और शिल्पा का विशेष योगदान रहा।