कोरोना से बचाव के लिए महारक्तदान शिविर का आयोजन
1 min readJAMSHEDPUR : संभावित कोरोना का तीसरा लहर को देखते हुए सरायकेला bjp इकाई के प्रयास से स्वर्गीय लक्ष्मण गिलुवा के याद में महा रक्तदान कुंभ का आयोजन किया गया । जहा सरायकेला bjp इकाई और जमशेपुर bjp के सदस्यों ने चढ़ बढ़ कर लिया हिस्सा हालांकि इस रक्तदान आयोजन में कोई लक्ष्य निर्धारित नही किया गया है मगर यह तय माना जा रहा अब तक के सभी रक्तदान आयोजन में एकत्रित होने रक्त संग्रह से ज्यादा होगा जहा नगर परिषद उपाध्यक्ष बॉबी सिंह ने बताया स्वर्गीय लक्ष्मण गिलुवा को याद करते हुए सेवा की भावना के साथ यह रक्त शिविर का आयोजन किया गया है ।