ऑपरेशन सिंदूर: भारत की एयर स्ट्राइक से दहला पाकिस्तान, एलओसी पर भारी गोलीबारी।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क:भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित नौ आतंकवादी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के प्रतिशोध स्वरूप की गई, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। भारतीय सेना ने बहावलपुर में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख ठिकानों को भी निशाना बनाया।

एयर स्ट्राइक के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के पुंछ, राजौरी और कुपवाड़ा जिलों में भीषण गोलीबारी शुरू हो गई। पाकिस्तानी सेना की इस नापाक हरकत में पुंछ जिले के एक घर पर गोले गिरने से तीन नागरिकों की मौत हो गई। हालात इतने गंभीर हो गए कि लोगों को भूमिगत बंकरों में शरण लेनी पड़ी। भारतीय सेना ने भी इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया।

सेना की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह अभियान आतंकी हमलों की साजिशों को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से चलाया गया है। भारतीय सेना के एडीजीपीआई ने ‘एक्स’ पर लिखा कि पाकिस्तान ने संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन कर पुंछ-राजौरी क्षेत्र में गोलाबारी की, जिसका भारत ने उचित जवाब दिया है। एलओसी पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच तनाव जारी है।
