रांची में होने वाला है भारत-द.अफ्रीका के बीच वन डे मैच…!
1 min read
                झारखंड/रांची : राँची के JSCA में होगा इंटरनेशनल भारत – द.अफ्रीका का मैच । यह मैच राँची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में 9 अक्टूबर को होगा, बता दें कि पहले यह तिथि 6 अक्टूबर को निर्धारित की गई थी । लेकिन दुर्गा पूजा को लेकर इसे बढ़ा का 9 अक्टूबर कर दिया गया।
वही रांची के JSCA में एक दिन का यह मैच खेला जाएगा जिसकी मंजूरी BCCI यानी कि BORD OF CONTROL FOR CRICKET IN INDIA ने दे दी है । वही इस खबर के बाद झारखंड के लोगों में खुशी और उत्साह का माहौल व्याप्त है ।
राँची के JSCA में होगा इंटरनेशनल भारत – द.अफ्रीका का मैच यह मैच राँची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में 9 अक्टूबर को होगा, बता दें कि पहले यह तिथि 6 अक्टूबर को निर्धारित की गई थी , लेकिन दुर्गा पूजा को लेकर इसे बढ़ा का 9 अक्टूबर कर दिया गया ।