देश में एक बार फिर बढ़ने लगा कोरोना का खतरा: 1010 एक्टिव केस, अब तक 14 मौतें, केरल में सबसे ज्यादा मामले
1 min read
न्यूज़टेल डेस्क:भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर तेज़ी से फैलने लगा है। देशभर में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1010 हो गई है। अब तक 14 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। केरल में सबसे ज्यादा 430 एक्टिव केस सामने आए हैं, जबकि महाराष्ट्र में 210, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और दिल्ली में भी मामलों की संख्या बढ़ रही हैं।

रायपुर में भी कोरोना का पहला केस सामने आया है। एक व्यक्ति की चंडीगढ़ में इलाज के दौरान मौत हो गई, जो लुधियाना में काम करता था। जांच में उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। महाराष्ट्र में अब तक 3, केरल में 2 और कर्नाटक में 1 मौत की पुष्टि हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 29-30 मई के यूपी और बिहार दौरे को देखते हुए संबंधित राज्यों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। पीएम की सुरक्षा के लिए उनके आसपास रहने वाले लोगों की कोविड जांच के आदेश दिए गए हैं।

ICMR के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने जानकारी दी कि देश में कोरोना के चार नए वैरिएंट LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 की पहचान हुई है। ये सभी JN.1 वैरिएंट फैमिली से संबंधित हैं, जिन्हें WHO ने “Variant of Interest” की श्रेणी में रखा है। विशेषज्ञों का मानना है कि भले ही ये वैरिएंट तेजी से फैल सकते हैं, लेकिन इनसे गंभीर बीमारी की संभावना कम है। फिर भी स्वास्थ्य मंत्रालय ने सतर्कता बरतने और मास्क पहनने, भीड़ से बचने, हाथ धोने जैसे नियमों का पालन करने की सलाह दी है।