पेगासस जासूसी मुद्दे पर सड़क पर उतरे वामदल, केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
राँची: पेगासस जासूसी मुद्दे पर राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक में भाकपा माले और मासस केंद्र के मोदी सरकार के खिलाओ ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भाकपा माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद सहित मासस के नेता मौजूद रहे। विरोध प्रदर्शन के दौरान भाकपा माले और मासस नेताओं ने जमकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, मौके पर मौजूद भाकपा माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने पेगासस जासूसी मुद्दे पर केंद्र के मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार केंद्र सरकार संविधान पर हमले कर रही है। आज ही के दिन कश्मीर में धारा 370 हटाकर कश्मीरियों के अधिकारों का हनन किया था। केंद्र सरकार जब तक पेगासस जासूसी कांड की न्यायिक जांच नहीं कराती है तब तक देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा, साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार इस मुद्दे पर संसद नहीं चलने देने का भी आरोप लगाया है।