विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर जेएमएम के केंद्रीय महासचिव ने सभी आदिवासियों को बधाई दी
राँची : वहीं कल नियोजन नीति को लेकर रघुवर दास के बयान पर आज जमकर हमला बोला जेएमएम केंद्रीय महासचिव ने रघुवर दास पर तंज कसते हुए कहा, आज उन्हें चिंता हो रही है आदिवासियों की लेकिन 514 आदिवासी युवाओं को नक्सली बताकर एक संस्था के माध्यम से उन्हें सरेंडर करवाने का काम आपने किया था इतना ही नहीं 2015 के बकोरिया कांड में भी 15 आदिवासियों के साथ जो अन्याय हुआ उसके भी जिम्मेदार आप हैं जेएमएम ने कल रघुवर दास के उस बयान पर आपत्ति जताई है जिसमें नियोजन नीति को असंवैधानिक बताया था जेएमएम ने रघुवर दास पर हमला करते हुए कहा की रघुवर दास को यह नियुक्ति नहीं भा रही है इस कारण वह नियुक्ति को रोकने के लिए हाईकोर्ट का शरण लेने की बात कही है पिछले नियुक्ति में रघुवर दास ने 927 सीटों में 920 सीट केवल बिहार और यूपी के लोगों को दी थी यह बात रघुवर दास को याद रखना चाहिए यह सब देख कर ही हेमंत सरकार ने नियोजन नीति में इस तरह का स्थानीय नीति प्रायोजित की।