हाता रोड स्थित “मम् कैलाश” मंदिर के प्रांगण में महाशिवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य में के.पी.एस.के विद्यार्थियों ने वृक्षों पर किया चित्रकारी और मंत्र लेखन
1 min read
न्यूज़ टेल/डेस्क: (साहिल अस्थाना) आज दिनांक 07-03-24 गुरुवार को नंदुप काली मंदिर हाता रोड स्थित “मम् कैलाश “ मंदिर के प्रांगण में महाशिवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य में के.पी.एस.के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं श्रद्धालुओं द्वारा वृक्षों पर चित्रकारी तथा मंत्र लेखन, सम्पन्न हुआ |
विद्यार्थियों में सांस्कृतिक विकाश एवम भक्तिभाव जगाना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था।

इस अवसर पर के॰पी॰एस॰के शिक्षकगण विनोद चंद्र, मानिक चंद्र ,राहुल सिंह ,सुशील दिग्गी ,सोनिया दिग्गी ,देवोल भट्टाचार्या ,रोहित पांडा ,अनुराग, रौशन कुमार आदि उपस्थित थे।

डॉक्टर श्री कांत नायर के तत्वाधान में यह शुभ कार्य सम्पन्न हुआ।