November 4, 2025

NEWS TEL

NEWS

खेल दिवस के मौके पर धतकीडीह मध्य विद्यालय में बालक – बालिका समानता के संदेश पर आधारित मिक्स जेंडर क्रिकेट अभ्यास मैच का हुआ आयोजन

1 min read

न्यूज़ टेल/जमशेदपुर ( धतकीडीह ) : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विद्यालय में मिक्स जेंडर क्रिकेट अभ्यास मैच आयोजित कर बच्चों और ग्रामीणों में बालक बालिका समानता का अनोखा संदेश दिया गया। मिक्स जेंडर क्रिकेट मैच हेतु विद्यालय में ही बच्चों की दो टीमें सचिन एकादश एवम मिताली राज एकादश बनाया गया। टीमों की खासियत यह है की दोनो टीमों में लड़के लड़कियां दोनो ही एक साथ क्रिकेट खेलते है। राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर आयोजित अभ्यास मैच में मिताली राज एकादश ने टॉस जीतकर सचिन एकादश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

NEW INDIA …( girls are no less than boys , ALL ARE EQUAL )

सचिन एकादश ने निर्धारित 6 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 38 रनों का स्कोर खड़ा किया। वही 39 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मिताली राज एकादश निर्धारित ओवर्स में केवल 32 रन ही बना सकी। अनोखे तरह का खेल आयोजन में भाग लेकर बच्चे बेहद उत्साहित दिखे। विद्यालय की बाल संसद की प्रधानमंत्री एवं सचिन एकादश की कप्तान शोभा बेसरा ने बताया कि ” लड़कों के साथ मिलकर मैच खेलना बहुत अच्छा लगा, इससे लड़कियां भी खेल में आगे आ सकती है।” विद्यालय में अब प्रत्येक सप्ताह मिक्स जेंडर मैच आयोजित कर बालक बालिका समानता को बढ़ावा देने की योजना है।

धतकीडीह मध्य विद्यालय पूर्वी सिंहभूम जिले का पहला विद्यालय है, जहां मिक्स जेंडर क्रिकेट टीम का गठन किया गया हैं । मिक्स जेंडर क्रिकेट टूर्नामेंट की परिकल्पना निश्चय के संस्थापक तरुण कुमार से प्रेरित है, इसे सबसे पहले 2018 में रांची में आयोजित किया गया था। उनके इस प्रयास को क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की भी सराहना मिल चुकी है, एक खेल प्रतियोगिता में सचिन ने मिक्स जेंडर क्रिकेट टूर्नामेंट को देश की सबसे बेहतर खेल कहानी के रूप में चुना था। इसके पुरस्कार स्वरूप सचिन तेंदुलकर के ऑटोग्राफ युक्त बल्ला तरुण को मिला था। धातिकीडीह विद्यालय में मिक्स जेंडर क्रिकेट अभियान शुरू होने पर आसपास के इलाकों में भी जल्द ही बालक बालिका समानता के संदेश को बढ़ावा मिलने की संभावना है। राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में विद्यालय के बाल संसद की सक्रिय भागीदारी के साथ साथ विद्यालय के शिक्षक बापी पाल, निखिल रंजन धावड़िया एवं अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.