टेल्को बारी नगर मदरसा तनवीर उल इस्लाम में टाटा मोटर्स के मुख्य डॉक्टर, डॉक्टर आदिल रशीद ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी

न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: ( साहिल अस्थाना ) टेल्को बरी नगर मदरसा तनवीर उल इस्लाम में टाटा मोटर्स के मुख्य डॉक्टर , डॉक्टर आदिल रशीद साहब ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी देने के बाद अपनी बातें रखी । मदरसे के छात्रों ने भी स्वतंत्रता दिवस के बारे में विभिन्न भाषाओं में तकरीर की।
इस अवसर पर मौजूद मदरसा के सचिन आफताब राजा अंसारी उपसचिव असरार अहमद खान, अमीन खान, शोएब अख्तर, आफताब आलम खान, मौलाना शाबान, हाफिज फहीम अख्तर मुफ्ती अली रजा ने भी अपनी अपनी बातें रखी और छात्रों को संबोधन किया। कार्यक्रम का आयोजन मदरसे के प्राचार्य मौलाना जियाउल्लाह कादरी साहब के देखरेख में हुआ जब के कार्यक्रम का संचालन कारी मोहम्मद अशरफुल्ला फैजी ने किया।