उपायुक्त के पहल पर मानगो में सप्लाई पानी का कार्य हुआ आरंभ
जमशेदपुर: उपायुक्त के पहल पर मानगो श्याम नगर के अंतिम छोर में गंदे पानी की सप्लाई को ठीक करने का काम आरंभ किया गया । भाजपा नेता विकास सिंह ने उपायुक्त से मामले में संज्ञान लेने का निवेदन किया।मानगो श्याम नगर के अंतिम छोर में गंदे पानी की सप्लाई विगत कई दिनों से हो रही थी स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर अपनी परेशानी से अवगत कराया था। मौके में पहुंचकर भाजपा नेता विकास सिंह ने पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं कनीय अभियंता को मामले की जानकारी दी थी ।मौके में विभाग के अधिकारियों ने संवेदक को भेजकर समस्या का समाधान करने को कहा था । एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी मरम्मत का काम आरंभ नहीं हुआ । विभागीय अधिकारियों से संपर्क करने पर पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारी मानगो नगर निगम के द्वारा बनाने की बात कहते थे और नगर निगम के अधिकारियों से बात करने पर वह आजकल करके मामला को टाल रहे थे । लोगों को पीने की पानी की बहुत तकलीफ होने लगी स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया कि आजकल करते करते एक हफ्ता बीत गया पानी में सुधार नहीं हुआ ।भाजपा नेता विकास सिंह ने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को मामले की जानकारी दी और हस्तक्षेप करने को कहा आज उपायुक्त महोदय के हस्तक्षेप से काम को आरंभ हो गया। बस्ती वासियों ने उपायुक्त महोदय को धन्यवाद दिया। मौके में सुशीला शर्मा, राजेश साहू ,दुर्गा दत्ता, बंटी गुप्ता, संजीव पाड़ा उपस्थित थे ।