नवमी के प्रथम दिन श्री श्री बजरंगबली का ध्वजारोहण कर रामचरितमानस संपुठ पाठ का शुभारंभ किया गया
1 min read
जमशेदपुर : एन एच 33 स्थित आशियाना अनंतारा में चैतनवमी के प्रथम दिन श्री श्री बजरंगबली का ध्वजारोहण कर रामचरितमानस संपुठ पाठ का शुभारंभ किया गया। शास्त्री अवधेश पाठक जी एवं जम्मू वाले बाबा के द्वारा 36 घंटे का रामचरितमानस का पाठ किया जा रहा है पूरा कार्यक्रम में महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है । 11 लोगों ने कार्यक्रम में जजमान बनकर संकल्प लेकर विधिवत पूजा का शुभारंभ किया । रामचरितमानस पाठ के समाप्ति के बाद महा भंडारे का आयोजन किया गया है। संगीतमय संपूठ पाठ एवं झांकी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है । कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से विकास सिंह, निशा सिंह, ए के मैती, डी एन मिश्रा, आर बी मिश्रा, रतन कुमार झा,मानस पाल, रजनीश सिंह, विपुल सिंह, रविंद्र पाठानिया, चंद्रशेखर प्रसाद राजकुमार सिंह, डा राम कुमार, ए के सिंह, मुख्य रूप से अपना सहयोग दिया।