साकची महालक्ष्मी मंदिर का द्वितीय वार्षिकोत्सव आज, पूर्व संध्या पर महिलाओं ने लगाई राणीसती दादी को मेहंदी
                जमशेदपुर : सत्यनारायण मारवाडी ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट द्वारा रविवार 06 मार्च को साकची ठाकुरबाड़ी रोड स्थित महालक्ष्मी राणीसती दादी एवं अंजनी माता मंदिर का द्वितीय वार्षिकोत्सव आयोजित किया जाएगा। रविवार सुबह 8 बजे से तीनों देवियों की विशेष पूजा होगी, पूजा लौहनगरी के विद्वान पुरोहितों द्वारा किया जाएगा। इसी दिन दोपहर तीन बजे से महामंगल पाठ का आयोजन होगा। मंगल पाठ का वाचन करने के लिए कोलकाता से स्वाति अग्रवाल एंड टीम को आमंत्रित किया गया है। साकची ठाकुरवाड़ी रोड़ स्थित महालक्ष्मी, राणीसती दादी एवं अंजनी माता मंदिर का द्वितीय वार्षिकोत्सव का मुख्य आकर्षण आलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योत, छप्पन भोग तथा महामंगल पाठ रहेगा।
वार्षिकोत्सव की पूर्व संध्या पर शनिवार को शाम को सत्यनारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट से जुड़े परिवार की महिलाओं द्वारा राणीसती दादी के हाथों एवं पैरो में मेहंदी लगाई गई। मौके पर स्थानीय भजन गायक महावीर अग्रवाल एंड टीम ने दादी के हाथा में रचावा मेहंदी राचीनी….., मेहंदी मंडवा ले म्हारी दादी थारा टाबर लाया रे……., म्हारी दादी के दरबार मची रे होली…., जैसे भजनों की प्रस्तुति कर महिलाओं को झूमने के लिए विवश किया। इसमें मुख्य रूप से ट्रस्ट के अध्य्क्ष कमल अग्रवाल, सचिव प्रमोद भालोटिया, राजकुमार चंदुका, आर के चौधरी, महावीर अग्रवाल, नरेश मोदी, सुनील अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सन्नी संघी, सुमित अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, अंकित मोदी, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, अंकित अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, प्रमोद जालुका, सुरेश खेमका, नरेश संघी, सुरेश कॉन्टिया, राजकुमार मवंड़िया, विष्णु धानुका, अभिषेक भालोटिया, बजरंग अग्रवाल, लक्ष्मीकांत खिरवाल, रिषु अग्रवाल अन्य सदस्य उपस्थित थे।
तीनो देवियों की विशेष पूजा एवं मंगलपाठ आज
सत्यनारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम के तहत रविवार सुबह 08:00 बजे से तीनों देवियों की विशेष पूजा होगी जो लौहनगरी के विद्वान पुरोहितों द्वारा किया जाएगा। इसी दिन दोपहर के दो बजे से महामंगल पाठ का आयोजन होगा। मंगलपाठ का आयोजन करने के लिए कोलकाता से स्वाति अग्रवाल एंड टीम पधार रही है। ट्रस्ट ने जमशेदपुरवाशियों से सम्मलित होने की अपील की है।