October 15, 2025

NEWS TEL

NEWS

रतन टाटा की पुण्यतिथि पर ‘हिन्द एकता’ की पहल – रक्तदान शिविर में जुटे 71 यूनिट रक्त, जनप्रतिनिधियों ने की सराहना

1 min read

जमशेदपुर: देश के औद्योगिक पितामह और टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय रतन टाटा की पहली पुण्यतिथि पर ‘हिन्द एकता सामाजिक संस्था’ की ओर से गुरुवार को जमशेदपुर ब्लड बैंक परिसर में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कुल 71 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिसे जरूरतमंद मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा।

कार्यक्रम का नेतृत्व झामुमो नेता एवं हिन्द एकता संगठन के प्रमुख सिमरन सिंह भाटिया ने किया। इस अवसर पर कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां उपस्थित थीं, जिनमें पोटका विधायक संजीव सरदार, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, टाटा मोटर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह तोते, विधायक सरयू राय के प्रतिनिधि धर्मेंद्र प्रसाद, जदयू के युवा जिला अध्यक्ष नीरज सिंह, भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, भाजपा नेता शिंदे सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह और सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह शामिल थे।

इस मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि रक्तदान सबसे पवित्र मानवीय कार्य है, जो जरूरतमंदों को जीवन देता है। उन्होंने हिन्द एकता संगठन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि समाज में ऐसी पहलें दूसरों को भी प्रेरित करती हैं।

वहीं, झामुमो प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने कहा कि स्वर्गीय रतन टाटा राष्ट्र निर्माण और औद्योगिक विकास के प्रतीक रहे हैं। उनकी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित कर हिन्द एकता संगठन ने समाजसेवा की मिसाल पेश की है।कार्यक्रम में रक्तदाताओं ने मानवता की भावना से ओतप्रोत होकर रक्तदान किया। जमशेदपुर ब्लड बैंक की डॉक्टरों और तकनीकी टीम, विशेष रूप से डॉ. जीशान और रवि का इसमें सराहनीय योगदान रहा।

कार्यक्रम के समापन पर सिमरन सिंह भाटिया ने सभी रक्तदाताओं, सहयोगियों और उपस्थित जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हिन्द एकता संस्था आगे भी ऐसे सामाजिक और मानवतावादी कार्यों को जारी रखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.