एमएस धोनी के शिकायत पर उनके बचपन का दोस्त व बिज़नेस पार्टनर गिरफ्तार, क्रिकेट एकेडमी खुलवाने का दिया था झांसा
1 min read
न्यूज़ टेल/डेस्क: भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की शिकायत पर उनके बचपन के दोस्त मिहिर दिवाकर को गिरफ्तार कर लिया गया। मिहिर दिवाकर साल 2000 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। धोनी और मिहिर ने लगभग एक ही समय में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। धोनी सफल प्लेयर बन गए तो मिहिर दिवाकर ने अरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी खोल ली। धोनी उनके बिजनस पार्टनर बन गए। आरोप है कि इसी कंपनी से मिहिर दिवाकर ने पूर्व भारतीय कप्तान के साथ 15 करोड़ की धोखाधड़ी की। धोनी ने जिला न्यायालय रांची में दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या दास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
पिछले कई महीने से मामला न्यायालय में लंबित था। मिहिर दिवाकर की ओर से भी धोनी के खिलाफ मानहानि का केस ठोका गया था। अब आखिरकार जयपुर पुलिस ने मंगलवार को अरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मिहिर दिवाकर को हिरासत में ले लिया। यह गिरफ्तारी क्रिकेट अकादमियों की स्थापना के लिए धोनी के नाम के अनधिकृत उपयोग के आरोपों के जवाब में हुई है।
इस मामले में मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वास के अरका स्पोर्ट्स ने धोनी के साथ मिलकर दुनिया के कई बड़े शहरों में क्रिकेट एकेडमी खोलने का प्लान बनाया। डील के हिसाब से मिहिर दिवाकर को धोनी को फ्रैंचाइजी फीस का भुगतान करना था। करार के तहत प्रॉफिट भी शेयर करना था। मगर जब ऐसा नहीं हुआ तो धोनी ने 15 अगस्त 2021 को अरका स्पोर्ट्स से अथॉरिटी लेटर वापस ले लिया और भुगतना के लिए कानूनी नोटिस भी भेजे। मगर कोई रिस्पॉन्स न मिलता देखा, आखिरकार धोनी की ओर से धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया गया।
सिवान में पैदा हुए मिहिर 41 साल के हैं और 1999 से 2009 के बीच 39 प्रथम श्रेणी और 36 लिस्ट ए मैच खेल चुके हैं। वह 2000 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा भी थे। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और मीडियम फास्ट बॉलर भी थे। धोनी के साथ घरेलू क्रिकेट में कई मैच खेले और साथ में भारतीय टीम में शामिल होने का सपना देखा।