चुनाव में धांधली के आरोप पर बवाल: राहुल गांधी पर चुनाव आयोग का तीखा पलटवार, शिंदे और भाजपा ने भी साधा निशाना
1 min read
न्यूज़टेल:कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धांधली के आरोप लगाने के बाद देश की सियासत गरमा गई है। राहुल ने इसे “चुनाव कैसे चुराया जाए?” की सुनियोजित योजना बताया और दावा किया कि बीजेपी ने चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित किया है। इसके जवाब में चुनाव आयोग ने उनके आरोपों को बेबुनियाद और लोकतंत्र के लिए ‘जहर’ करार देते हुए कहा कि यह “मैच हारने के बाद रेफरी को दोष देने” जैसी आदत बन चुकी है।

चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि राहुल गांधी द्वारा अंतिम दो घंटे में 65 लाख वोट डालने का दावा तथ्यात्मक रूप से गलत है। आयोग के अनुसार, औसतन हर घंटे लगभग 58 लाख मतदाता वोट डालते हैं, ऐसे में अंतिम दो घंटे में 1.16 करोड़ वोट डालना पूरी तरह संभव है। आयोग ने कहा कि कांग्रेस सहित सभी दलों के एजेंट मतदान के समय मौजूद थे और किसी ने कोई असामान्यता की शिकायत दर्ज नहीं की। मतदाता सूची भी पूरी पारदर्शिता के साथ तैयार की गई थी।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने राहुल गांधी के आरोपों को ‘फर्जी’ बताते हुए कहा कि जब कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया था, तब किसी ने ईवीएम या आयोग पर सवाल नहीं उठाए थे। बीजेपी प्रवक्ता आर.पी. सिंह ने भी राहुल के बयान को हार की हताशा बताया और कहा कि कांग्रेस बिहार में भी इसी तरह का माहौल बना रही है। चुनाव आयोग ने दोहराया कि इस तरह के आरोप लोकतंत्र की संस्थाओं को बदनाम करने के साथ-साथ चुनाव प्रक्रिया में लगे कर्मियों के मनोबल को भी प्रभावित करते हैं।