मुंबई में रविवार को कोरोना के 8063 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले दिन के मुकाबले 22 फीसदी ज्यादा हैं……
                मुंबई : मुंबई में रविवार को कोरोना के 8063 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले दिन के मुकाबले 22 फीसदी ज्यादा हैं. मुंबई में शनिवार को 6347 कोविड मरीज मिले थे. हालांकि पिछले 24 घंटे में मुंबई में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. मुंबई में 24 घंटे में कुल 47410 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया था. इन 8063 में सिर्फ़ 503 को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और उनमें से 56 को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी.मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते केसों के बीच दोबारा लॉकडाउन लगने की भी अटकलें तेज हो गई हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी कहा है कि अगर हालात काबू में नहीं आए तो सख्त कदम उठाने पड़ेंगे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी कोरोनावायरस महामारी के मौजूदा हालातों को लेकर समीक्षा बैठक की है.