नेशनल एजुकेशन डे पर रंभा कॉलेज के छात्रों ने किया AMDER जमशेदपुर का शैक्षणिक दौरा, बढ़ी विज्ञान और तकनीक में रुचि
1 min read
जमशेदपुर:नेशनल एजुकेशन डे के अवसर पर रंभा कॉलेज और रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण के तहत जमशेदपुर स्थित परमाणु खनिज अन्वेषण तथा अनुसंधान निदेशालय (AMDER) का दौरा किया। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को परमाणु ऊर्जा के वैज्ञानिक और सामयिक पहलुओं से परिचित कराना था। इस दौरान छात्रों ने निदेशालय के वैज्ञानिकों और तकनीकी विशेषज्ञों से संवाद कर परमाणु ऊर्जा के विविध उपयोगों, अन्वेषण की प्रक्रियाओं और इसके वर्तमान महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। छात्रों ने उत्साहपूर्वक अपने प्रश्न पूछे और उनके उत्तरों से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के प्रति उनकी रुचि और भी गहरी हुई। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने निदेशालय के संग्रहालय और अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का भी अवलोकन किया, जहाँ उन्हें वैज्ञानिक उपकरणों और तकनीकी प्रदर्शनों से व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ।

इस शैक्षिक कार्यक्रम को सफल बनाने में रंभा कॉलेज के डॉ. किशन कुमार शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर ऐश्वर्या श्री कर्मकार और असिस्टेंट प्रोफेसर शीतल कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कॉलेज के अध्यक्ष श्री राम बचन जी ने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण छात्रों के समग्र विकास और व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ावा देते हैं। वहीं, कॉलेज के सचिव गौरव बचन ने कहा कि शिक्षा तभी सार्थक होती है जब विद्यार्थियों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त हो, और इसी उद्देश्य से ऐसे भ्रमणों का आयोजन किया जाता है।