जमशेदपुर में भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते 10 जुलाई को सभी स्कूल बंद, उपायुक्त ने जारी किया आदेश
1 min read
                जमशेदपुर:भारत मौसम विभाग (IMD) द्वारा आगामी 24 घंटों में पूर्वी सिंहभूम जिले में भीषण एवं लगातार भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। इस चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि विद्यार्थियों एवं आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम आवश्यक है।

जारी आदेश के अनुसार जिले में संचालित सभी सरकारी, निजी एवं अल्पसंख्यक विद्यालय, जो कक्षा 12 तक हैं, उन्हें दिनांक 10 जुलाई 2025 को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय पूरी तरह जनहित में लिया गया है और इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन से यह भी अपेक्षा की है कि विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाए।

जिला प्रशासन मौसम की स्थिति पर लगातार निगरानी रखे हुए है और आवश्यकता पड़ने पर आगे भी जरूरी दिशा-निर्देश समय-समय पर जारी किए जाएंगे। साथ ही, आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित स्कूल या संस्था के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। प्रशासन ने आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील की है ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।