आकाशवाणी जमशेदपुर में राजभाषा पखवाड़ा समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: आज आकाशवाणी जमशेदपुर में राजभाषा पखवाड़ा समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि 37 झारखंड बटालियन एनसीसी कमांडिंग आफिसर कर्नल संजय शांडिल्य थे, समारोह की अध्यक्षता कार्यालय प्रमुख डी. सी. हेम्ब्रम ने किया, कार्यक्रम अधिशासी सह राजभाषा अधिकारी राजेश कुमार राय ने समारोह का संचालन किया तथा आजादी का अमृत महोत्सव साथ ही हिंदी का महत्व विषय पर प्रकाश डाला।
विदित रहे की 14/09/2022 को हिन्दी दिवस समारोह तथा राजभाषा पखवाड़ा का आरंभ इस कार्यालय में हुआ था। इस दौरान कर्मियों हेतु कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी जैसे 2 निबंध प्रतियोगिता, टिप्पण प्रारूप प्रतियोगिता, अनुवाद प्रतियोगिता, प्रश्ननमंच प्रतियोगिता वार्षिक हिन्दी कार्य मूल्यांकन इत्यादि।
सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र एवं पुरूस्कार राशि से सम्मानित किया। मुख्य अतिथि कर्नल शांडिल्य ने संपूर्ण भारत स्तर पर हिंदी के महत्व को रेखांकित किया साथ ही प्रोत्साहन हेतु आकाशवाणी जमशेदपुर द्वारा ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए कार्यालय की प्रसंशा की।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार विजेता इस प्रकार हैं _ 1 राजीव रंजन तिवारी, सींग राय मुर्मू, कुमार शशांक शेखर, के. आर. पांडेय, विवेक कुमार आदित्य, रवि शंकर प्रसाद अन्य विजेताओं में प्रमुख हैं निरंजन कुमार सतीश कुमार चाकी लक्ष्मी बान सिंह, पति राम अर्जुन प्रसाद।
समारोह को सफ़ल बनाने में हिंदी अनुवादक एस. डुंग डुंग ने भी सहायता किया अंत मे कार्यक्रम प्रमुख आत्मेश्वर झा ने सारगर्भित धन्यवाद ज्ञापन दिया ।