एनएसयू की छात्रा रिशु रंजन का पीएनबी में चयन, 10 लाख के पैकेज पर मिली जॉब।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय (एनएसयू) की एमबीए की छात्रा रिशु रंजन का चयन पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) में मार्केटिंग ऑफिसर के पद पर हुआ है। रिशु ने इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त की। उन्हें 10 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर पीएनबी के जोनल कार्यालय में पदस्थापित किया जाएगा। फिलहाल तीन महीने के प्रशिक्षण के लिए रिशु को लुधियाना भेजा जा रहा है।

रिशु की इस उपलब्धि पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है। उनके पिता सुमंत कुमार भारती ने बेटी की सफलता का श्रेय उसकी मेहनत, दृढ़ निश्चय और विश्वविद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने कहा कि रिशु शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रही है और परिवार को उसकी सफलता का पूरा विश्वास था।
विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कुलपति डॉ. प्रभात कुमार पाणि और डीन प्रो. दिलीप शोम ने रिशु और उनके परिवार को सम्मानित किया। कुलपति ने कहा कि रिशु की सफलता से अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी। विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने छात्रों से अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने और सहायता की आवश्यकता पर विश्वविद्यालय से संपर्क करने की अपील की।