सोना देवी विश्वविद्यालय के एनएसएस इकाई ने चलाया स्वच्छता ही सेवा अभियान।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: सोना देवी विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के तत्वावधान में शनिवार को “स्वच्छता ही सेवा” अभियान का शुभारंभ किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जे.पी. मिश्रा ने प्रतिकात्मक रूप से सफाई कर इस अभियान की शुरुआत की। यह अभियान देशभर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र को खुले में शौच से मुक्त बनाना और कचरे के सही प्रबंधन को बढ़ावा देना है।

विश्वविद्यालय परिसर और गांव में चला स्वच्छता अभियान
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. गुलाब सिंह आजाद के निर्देशन में एनएसएस इकाई के सदस्य और कई विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय परिसर और किताडीह गांव में सफाई अभियान चलाया। परिसर को पूर्णतः प्लास्टिक-फ्री कैंपस बनाने की पहल की गई, जिसके तहत छात्र-छात्राओं ने पूरे परिसर की सफाई की। ग्रामीणों को भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया। अभियान के दौरान प्लास्टिक के दुष्प्रभाव, गंदगी से फैलने वाली बीमारियों और कचरा प्रबंधन जैसे विषयों पर चर्चा हुई।

ग्रामीणों को दिया जागरूकता संदेश
एनएसएस स्वयंसेवकों ने गांव में रैलियां निकालीं और बच्चों व युवाओं को स्वच्छता को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। अभियान में एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. शिवचंद्र झा के साथ छात्र अमन दास, कुमारी खुशी और उनके साथियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।