अब तंबाकू विक्रेताओं को मिलेगा लाइसेंस
जमशेदपुर : शहर में तंबाकू की बिक्री पर रोक है, लेकिन अब तंबाकू विक्रेताओं को लाइसेंस मिलेगा, जिससे वे आराम से उत्पादों की बिक्री कर सकेंगे। इसके साथ ही तमाम सरकारी कार्यालयों को तंबाकू मुक्त कराया जाएगा। आज डीसी सूरज कुमार और एसएसपी एम तमिल वाणन की उपस्थिति में हुई एक बैठक सह कार्यशाला में यह निर्णय लिया गया। इस दौरान एसएसपी ने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच होली के त्योहार को सावधानी पूर्वक मनाने की रणनीति बनाई गई है।
डीसी की अध्यक्षता में आज हुई इस बैठक में जिले के तमाम गैर सरकारी संगठन और जिला अधिकारी पदाधिकारी मौजूद थे। जहां जिला में तंबाकू नियंत्रण पर जोर देते हुए रणनीति बनाई गई, जिसमें फूड से लेकर तम्बाकू बिक्रेताओं को लाइसेंस देने का निर्णय लिया गया। इतना ही नहीं अवैध बिक्री को लेकर टीम गठित कर छापेमारी भी की जाएगी। डीसी ने बताया की तमाम सरकारी कार्यालयों को तंबाकू मुक्त करना है, वहीं जिले में तंबाकू पर रोक लगाते हुए इसके नियंत्रण पर बल देने के लिए आज बैठक बुलाई गई थी। आगामी होली पर्व को देखते हुए सावङानी से त्योहार मनाने की हिदायत दी गई है।