बैंक कर्मी रहे हड़ताल पर नहीं हो सका कोई भी ट्रांजेक्शन
1 min read
जमशेदपुरः केंद्र सरकार की निजीकरण नीति के खिलाफ बैंक यूनियनों की हडताल आज दूसरे दिन भी जारी रही। हड़ताल के कारण सरकारी बैंकों में काम-काज ठप रहा। इस दौरान चेक औऱ ड्राफ्ट का क्लियरेंस नहीं हो सका। बैंक कर्मियों ने कहा कि सीधे तौर पर यह जनता का नुकसान है औऱ इसके लिए सरकार ही जिम्मेवार है।
सरकार के खिलाफ बैंकों का आंदोलन अब बड़ा रुप लेता जा रहा है। आज जमशेदपुर में बिस्टुपुर, साकची में केनरा बैंक कर्मी हड़ताल पर दिखे। इस दौरान वे जिंदाबाद-मुर्दा बाद के नारे लगा रहे थे। उन्होंने कहा कि बैंक ही तमाम सरकारी योजनाओं को गांव तक पहुचाने का काम करते हैं, लेकिन इसके बावजूद सरकारी बैंकों के निजीकरण की कवायद सरकार की गलत नीति है। उन्होंने कहा कि इससे तमाम कर्मी बेरोजगार हो जाएंगे और कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ।