राहुल-तेजस्वी की वोटर यात्रा पर बोले नीतीश कुमार के बेटे निशांत, कहा- पिताजी ही बनेंगे सीएम

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर यात्रा पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने दावा किया कि जनता का भरोसा अब भी नीतीश कुमार पर है और अगली बार भी वही मुख्यमंत्री बनेंगे।निशांत कुमार ने कहा कि बीते 20 सालों में नीतीश सरकार ने राज्य में कई बड़े काम किए हैं।

उन्होंने याद दिलाया कि पहले 20 लाख नौकरियों का वादा किया गया था लेकिन वास्तव में 50 लाख से ज्यादा रोजगार दिए गए। अब सरकार ने एक करोड़ रोजगार देने का वादा किया है।

वहीं, विपक्षी दलों की ओर से तेजस्वी यादव और राहुल गांधी मिलकर वोटर यात्रा कर रहे हैं और सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं। लेकिन निशांत का कहना है कि जनता का विश्वास काम और विकास की राजनीति पर है, और उनके पिता नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे।