साकची गुरुद्वारा प्रधान पद के लिए निशान सिंह ने भरा नामांकन, समर्थकों का उमड़ा जनसैलाब
1 min read
जमशेदपुर:साकची गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान पद के लिए कार्यकारी प्रधान निशान सिंह ने बुधवार को चुनाव नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के मौके पर समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी, जो ‘बोले सो निहाल, सत श्री अकाल’ के जयकारों से माहौल को जोशीला बना रही थी। निशान सिंह ने नामांकन दाखिल कर अपने मजबूत दावे की पेशकश की।

नामांकन से पहले निशान सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सतनाम-वाहेगुरू के जाप और चौपाई साहिब का पाठ करते हुए गुरुद्वारा साहिब कार्यालय पहुंचे। वहां मत्था टेक कर गुरु घर और संगत का धन्यवाद अदा किया। इसके उपरांत संयोजक सतिंदर सिंह रोमी और सह-संयोजक श्याम सिंह को उन्होंने गुरुद्वारा कमेटी के वरिष्ठ जनों की मौजूदगी में नामांकन पत्र सौंपा।

निशान सिंह ने इस अवसर पर कहा कि वे केवल संगत के प्रतिनिधि हैं और उनके विश्वास पर ही चुनावी मैदान में उतरे हैं। उनके समर्थन में परमजीत सिंह काले, शमशेर सिंह सोनी, खजान सिंह, इंद्रजीत सिंह निक्कू, सतबीर सिंह गोल्डू सहित करीब चार सौ समर्थक शामिल हुए, जिससे उनके पक्ष में जनसमर्थन साफ तौर पर दिखाई दिया।