जेपी स्कूल में 6–7 जनवरी को नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ, 2100 श्रद्धालुओं के साथ निकलेगी भव्य कलश यात्रा
जमशेदपुर:जे पी स्कूल के प्रांगण में 6 और 7 जनवरी 2026 को नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर जय प्रकाश स्कूल ट्रस्ट की ओर से सामाजिक सहभागिता के तहत 151 कुमारी कन्याओं के बीच साड़ी का वितरण किया गया। महायज्ञ की शुरुआत 6 जनवरी को भव्य एवं दिव्य कलश यात्रा से होगी, जिसमें लगभग 2100 श्रद्धालु कलश लेकर शामिल होंगे। यह कलश यात्रा जे पी स्कूल से प्रारम्भ होकर मानगो स्थित स्वर्णरेखा नदी तक जाएगी, जहां श्रद्धालु विधिवत जल भरकर संकल्प लेंगे और पुनः जे पी स्कूल परिसर में लौटेंगे। परिसर में कलश की पूजा एवं आरती की जाएगी, वहीं संध्या काल में विशेष आरती का आयोजन होगा।

7 जनवरी 2026 को प्रातः 8 बजे से नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ विधिवत रूप से प्रारम्भ होगा, जो दोपहर 1:30 बजे तक चलेगा। इस महायज्ञ को सुव्यवस्थित एवं दिव्य रूप देने के लिए हरिद्वार से आए विद्वान परोहितों एवं शक्तिपीठ गोल पहाड़ी की टोली भाग लेगी। दोपहर 1:30 बजे से महाभोग का आयोजन किया जाएगा।

इसके पश्चात दोपहर 2 बजे से विद्यालय का 38वां स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह आयोजित होगा, जिसमें बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं संध्या 5 बजे से दीप महायज्ञ के साथ यज्ञ का विधिवत समापन किया जाएगा।
