November 4, 2025

NEWS TEL

NEWS

NH -33 : राम लक्ष्मण हनुमान मंदिर बंद होने के कगार पर

1 min read

Jamshedpur : एनएच 33 बिग बाजार के सामने स्थित राम लक्ष्मण हनुमान मंदिर बंद होने के कगार में , मंदिर कमेटी के लोगों ने लिया निर्णय कभी भी मंदिर में लग सकता है ताला । मंदिर कमेटी के लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर मंदिर के सामने हो रही विकराल समस्या से अवगत कराया । मंदिर कमेटी के अध्यक्ष दयाशंकर तिवारी ने बताया कि मंदिर के सामने पीएचडी के पाईप फटे रहने के कारण 6 महीने से जल जमाव होने के कारण जमा पानी इतना बदबू देता है कि मंदिर में कोई भक्त पूजा करने नहीं आ पा रहे हैं। नवरात्र का महीना आने वाला है मंदिर में दुर्गा मां के पाठ का आयोजन होता है जलजमाव के कारण मंदिर बंद होने के कगार में आ गया है पानी इतना अधिक जमा रहता है कि कोई भी महिला के जान जोखिम में डालकर मंदिर नहीं आ सकती । मंदिर कमेटी के लोगों ने बताया कि पेयजल स्वच्छता विभाग का पाइप अगर मरम्मत नहीं होता है तो नवरात्र में मंदिर को मजबूरन बंद करना पड़ेगा। मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि एनएच 33 बिग बाजार के सामने स्थित राम लक्ष्मण हनुमान मंदिर के सामने पीएचडी के पाईप फटे रहने के कारण 6 महीने से जल जमाव होने के मंदिर में भक्तगण पूजा करने नहीं आ पा रहे हैं अनेकों बार पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारियों और संबंधित संवेदक को फोन करके इसकी जानकारी दी गई पर उनके द्वारा समस्या को एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल दिया जाता है आज स्थिति यह हो गई है कि मंदिर बंद होने की कगार में है। मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, दयाकांत तिवारी , जितेंद्र झा, दीपक प्रसाद ,मदन वर्मा,संजय वर्मा, प्रदीप कुमार,मुकेश सिंह ,संजय सिंह ,अश्विन सिंह, पिटु महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.