March 29, 2024

NEWS TEL

NEWS

नेमार ने हैट्रिक के साथ तोड़ा रोनाल्डो का रिकॉर्ड तो अर्जेटीना ने बोलिविया को 2-1 से हराया

1 min read
नेमार ने हैट्रिक के साथ तोड़ा रोनाल्डो का रिकॉर्ड तो अर्जेटीना ने बोलिविया को 2-1 से हराया

विश्व के सबसे महंगे फुटबॉलर नेमार की हैट्रिक की मदद से ब्राजील ने दक्षिण अमेरिकी विश्व कप फुटबॉल के क्वालीफाइंग मैच में पेरू को 4-2 से शिकस्त दी। ब्राजील और अर्जेटीना के अंक तालिका में समान छह-छह अंक हैं, लेकिन गोल अंतर के आधार पर ब्राजील शीर्ष पर है। इसके साथ ही नेमार ने मैच के दौरान एक खास उपलब्धि भी हासिल की। वह अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए सर्वाधिक गोल करने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं और उन्होंने इस मामले में हमवतन रोनाल्डो को पीछे छोड़ दिया।

नेमार ने दो बार पेनाल्टी को गोल में बदला जबकि एक बार इंजुरी टाइम में भी गोल किया। मंगलवार को खेले गए इस मैच में पेरू के आंद्रे कारियो ने छठे मिनट में गोल करके टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई लेकिन नेमार ने 28वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल करके स्कोर 1-1 कर दिया। दूसरे हाफ में भी पेरू ने फिर से ब्राजील को मैच में पीछे कर दिया और इस बार रेनातो तापिया ने 59वें मिनट में बॉक्स के अंदर से गोल कर टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई।

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.