November 4, 2025

NEWS TEL

NEWS

पश्चिमी सिंहभूम जिले के 26 थानों में नया थाना प्रभारी को दिया गया पोस्टिंग , 24 घंटा में देना है योगदान

1 min read

न्यूज़ टेल/डेस्क: (रिपोर्ट: आनंद प्रियदर्शी) पश्चिम सिंहभूम जिले के अवर निरीक्षक को पोस्टिंग की गई है .पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने जिले के सभी थानों में नये थाना प्रभारी व अन्य पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए पदस्थापित किया गया और अभिलंब योगदान देने का आदेश दिया है .

मनोहरपुर थाना प्रभारी धनंजय बैठा,आनंदपुर थाना प्रभारी प्रिंस,चिडिया ओपी प्रभारी जय प्रकाश दास, छोटानागरा थाना प्रभारी बलवंत दुबे, जराईकेला थाना प्रभारी सूर्यकांत कुमार,बंदगांव थाना प्रभारी दुर्गा शंकर मंडल,टेबो थाना प्रभारी भूतनाथ मुंडा एवं गुदड़ी थाना प्रभारी महबा मिंज,गोईलकेरा थाना प्रभारी कमलेश राय, सोनुआ थाना प्रभारी संजय कुमार नायक,कराईकेला थाना प्रभारी अंकित कुमार, टोकलो थाना प्रभारी परमेश्वर उरांव,हाटगम्हरिया थाना प्रभारी अशोक कुमार राय, किरीबुरु थाना प्रभारी मुनाजीर हसन, तांतनगर ओपी प्रभारी मेघनाथ मंडल, गुवा थाना प्रभारी गोपाल कुमार, पंड्राशाली ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार, कुमारडुंगी थाना प्रभारी बिनोद पासवान, झींकपानी थाना प्रभारी रितेश कुमार सिंह, मझगांव थाना प्रभारी बिनोद तिर्की, मंझारी थाना प्रभारी मंदीत उरांव, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी शिव नारायण तिवारी, जेटेया थाना प्रभारी रंजीत कुमार मुंडा , एससी-एसटी थाना प्रभारी मंजू कुमार कैथ, थाना प्रभारी बाल संरक्षण थाना महिला सदर एवं अतिरिक्त प्रभार थाना प्रभारी एएचटीयू (चाईबासा) बिनिता हेम्ब्रम ,बाल संरक्षण महिला थाना चक्रधरपुर की थाना प्रभारी शीला मिंज,को बनाया गया.इसके लिये पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्कुलर जारी कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.