नई शराब नीति लागू : विदेशी शराब सस्ती, देसी और बीयर महंगी।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: झारखंड में 1 सितंबर से नई उत्पाद नीति लागू हो रही है। इसके तहत विदेश में बनी विदेशी शराब की कीमतों में बड़ी कटौती की गई है। कई प्रीमियम ब्रांड्स अब 6,600 रुपये तक सस्ते हो जाएंगे। वहीं, भारत में बनी विदेशी शराब (IMFL) 300 रुपये तक महंगी हो गई है।

प्रीमियम ब्रांड्स पर कीमतों में गिरावट
नई दरों के अनुसार, रॉयल सैल्यूट की बोतल अब 20,000 रुपये की जगह 13,400 रुपये में मिलेगी। रॉयल ब्रासक्ला सिंगल मॉल्ट 17,500 रुपये से घटकर 11,900 रुपये हो गया है। ग्लेनलिवे, चिवास रीगल और ब्लैक लेबल जैसे मशहूर ब्रांड्स के दामों में भी 900 रुपये तक की कमी की गई है। वाइन में भी गिरावट देखने को मिली है।

IMFL, बीयर और देसी शराब महंगी
नई नीति के तहत इंडिया मेड फॉरेन लीकर (IMFL) जैसे रॉयल स्टैग, ऑफिसर्स च्वाइस और ब्लैक डॉग महंगे हो गए हैं। इनकी कीमतों में 100 से 300 रुपये तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीयर और देसी शराब की कीमत में भी 20 रुपये तक की वृद्धि की गई है, जिससे आम उपभोक्ताओं पर असर पड़ सकता है।