नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी को एमटेक के लिए एआईसीटीई की मान्यता, एडमिशन शुरूइंजीनियरिंग के 21 विशेष विषयों में मिलेगा पढ़ाई का मौका
1 min read
जमशेदपुर:नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी को एआईसीटीई (AICTE) से एमटेक (मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी) कोर्स शुरू करने की मान्यता मिल गई है। अब तक यूनिवर्सिटी में डिप्लोमा और बीटेक की पढ़ाई होती थी, लेकिन अब 2025-2027 सत्र से एमटेक कोर्स में भी एडमिशन शुरू हो गया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुसार, यह दो वर्षीय कोर्स थ्योरी के साथ-साथ इंडस्ट्री की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल ज्ञान के साथ बेहतर करियर के मौके मिल सकें।

रजिस्ट्रार नागेंद्र सिंह ने बताया कि इस कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल, माइनिंग, पावर सिस्टम्स, थर्मल इंजीनियरिंग, नेटवर्क्स, साइबर सिक्योरिटी जैसे कुल 21 विषयों में विशेषज्ञता हासिल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी का लक्ष्य छात्रों को इस तरह से तैयार करना है कि कोर्स पूरा होने से पहले ही उन्हें नौकरी का ऑफर मिल जाए।

एमटेक कोर्स से विद्यार्थियों को कई फायदे होंगे, जैसे किसी खास क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करना, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, सरकारी उपक्रमों और शिक्षण संस्थानों में नौकरी के बेहतर अवसर मिलना। इसके साथ ही पीएचडी या यूजीसी नेट जैसी उच्च शिक्षा की दिशा में भी यह कोर्स सहायक होगा। कई कंपनियाँ एमटेक डिग्रीधारकों को अधिक वेतन पर नियुक्त करती हैं, जिससे यह कोर्स विद्यार्थियों के लिए करियर ग्रोथ का बेहतर विकल्प बनता है।