नेताजी सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी को PCI से बड़ी मान्यता
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नेताजी सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी ने एक और उपलब्धि हासिल की है। फार्मास्यूटिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI), नई दिल्ली ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए संस्थान को एम.फार्मेसी (M.Pharmacy) पाठ्यक्रमों की मान्यता प्रदान की है। इससे छात्रों को उच्चस्तरीय फार्मेसी शिक्षा और अनुसंधान का अवसर मिलेगा।

तीनों विषयों में उपलब्ध होगी एम.फार्मेसी की पढ़ाई।
अब संस्थान में एम.फार्मेसी की तीनों विशेषताओं — फार्मास्यूटिक्स (15 सीटें), फार्माकोलॉजी (15 सीटें) और फार्माकॉग्नोसी (15 सीटें) — में अध्ययन की सुविधा उपलब्ध होगी। इन पाठ्यक्रमों की अवधि दो वर्ष (चार सेमेस्टर) होगी और कुल शुल्क ₹2,40,000 निर्धारित किया गया है। पहले से दो विषयों में एम.फार्मेसी की पढ़ाई हो रही थी, वहीं अब फार्माकॉग्नोसी को भी PCI की स्वीकृति मिल चुकी है।

शिक्षा की गुणवत्ता का मिला प्रमाण।
संस्थान के प्रबंधन ने PCI से मिली मान्यता को शिक्षा की गुणवत्ता, अनुभवी फैकल्टी और उत्कृष्ट अधोसंरचना का परिणाम बताया है। प्रबंधन ने कहा कि इस उपलब्धि से छात्रों को न केवल राष्ट्रीय बल्कि वैश्विक स्तर पर भी फार्मेसी शिक्षा और रिसर्च के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।