सारंडा जंगल में नक्सलियों का कहर: आईईडी ब्लास्ट में CRPF इंस्पेक्टर घायल, पुलिया उड़ाकर फैलाई दहशत

बोकारो:पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है, जहां नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए आईईडी ब्लास्ट किया है। इस विस्फोट में सीआरपीएफ 60 बटालियन के इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा घायल हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर, नक्सलियों ने एक अन्य जगह पर पुलिया को विस्फोटक से उड़ा दिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। दोनों घटनाएं शुक्रवार शाम की बताई जा रही हैं।सूत्रों के मुताबिक, जिला पुलिस, सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम जराईकेला थाना क्षेत्र के सामठा इलाके के बाबूडेरा जंगल में नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी।

इसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए आईईडी विस्फोट कर दिया। धमाका इतना तेज था कि आसपास का इलाका गूंज उठा और जवानों को तत्काल पोज़िशन बदलनी पड़ी। इस घटना में इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही मेडिकल टीम मौके के लिए रवाना हो गई और घायल जवान को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं दूसरी ओर, नक्सलियों ने इलाके में एक पुलिया को भी विस्फोटक लगाकर उड़ाया, जिससे यातायात बाधित हो गया।घटना की पुष्टि करते हुए पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक अमित रेनु ने बताया कि सुरक्षा बलों की टीम क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान पर थी, तभी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। उन्होंने कहा कि घायल जवान को इलाज के लिए सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है और इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।


सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और नक्सलियों की तलाश में सर्च अभियान जारी है। पुलिस को आशंका है कि नक्सलियों का उद्देश्य सुरक्षा बलों के मनोबल को गिराना था, लेकिन जवानों ने बहादुरी से जवाब दिया।फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है और सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टीमें सारंडा जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। पुलिस का कहना है कि नक्सलियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा और क्षेत्र में जल्द ही स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आ जाएगी।
