October 21, 2025

NEWS TEL

NEWS

नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक को उड़ाया, पुलिस प्रशासन राहत कार्य में जुटा


चाईबासा : चक्रधरपुर रेल मंडल के लोटापहाड रेलवे स्टेशन में रविवार की देर रात नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक को बम से उडा दिया, जिससे हावड़ा मुम्बई मुख्य रेल मार्ग पिछले कई घंटो से बाधित है, वहीं हावड़ा अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन व चक्रधरपुर राऊरकेला सवारी गाड़ी चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर ही घंटों से खड़ी है। वहीं घटना की जानकारी होने पर रेलवे के द्वारा गाडियों का आवागमन सामान्य रूप से हो, उसके लिए रेलवे कर्मचारियों द्वारा रेलवे ट्रैक को युद्ध स्तर पर मरम्मती का काम किया जा रहा है। सुरक्षा के लिए आरपीएफ के जवान मौके पर मौजूद हैं।

सोमवार को भाकपा माओवादियों ने भारत बंद का एलान किया था। नक्सलियों के लिए सॉफ्ट टारगेट होता है रेलवे ट्रैक। उसी का फायदा उठाते हुए ट्रैक को नुकसान पहुंचा कर आवागमन को बाधित करने का काम करते हैं।

पश्चिमी सिंहभूम के एसपी एजय लिंडा कहते हैं है कि कोरोना के संकट काल में रेलवे के द्वारा लोगों की मदद करने के लिए ऑक्सीजन एवं अन्य सामग्रियों की आपूर्ति एक राज्य से दूसरे राज्य में किया जा रहा है ऐसे समय में माओवादियों द्वारा रेल लाइन उड़ाना उनकी बौखलाहट को दर्शा रहा है। जबकि उनका यह कार्य कोरोना के इस समय में मानवता के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि हावड़ा मुंबई मुख्य रेलमार्ग में माओवादियों द्वारा विस्फोट के बाद क्षतिग्रस्त रेल लाइन को मात्र 3 घंटे के भीतर रेलवे के रेस्क्यू एंड मेंटेनेंस टीम द्वारा ठीक कर लिया गया है। सुरक्षा जांच के उपरांत थोड़ी ही देर में रेल का परिचालन शुरू हो जाएगा।

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.