नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम 15 आईडी बम बरामद
                सरायकेला : सरायकेला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है पुलिस ने नक्सलियों द्वारा लगाये गये 15 आईडी बम बरामद किया है। बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ कुचाई थाना क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान ही बम बरामद हुआ है। नक्सलियों ने बम को जमीन के अंदर छिपाकर लगाया था। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। कुचाई थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की टीम सर्च अभियान चला रही थी। इसी दौरान कडे रंगो पहाड़ी से डेढ़ किलोमीटर पश्चिम दिशा में जंगली रास्तों में 15 आईडी बम लगाया गया था। सभी बम को बरामद करने के बाद बीडीडीएस टीम द्वारा उसे नष्ट कर दिया गया। नक्सलियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी है।