सेंट्रल पब्लिक स्कूल, आदित्यपुर में नवरात्रि उत्सव धूमधाम से सम्पन्न।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: आदित्यपुर स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में 26 सितंबर 2025 को नवरात्रि उत्सव बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। नर्सरी से कक्षा-5 तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए नृत्य, गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से नवरात्रि की भावना को समर्पित अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

रंग-बिरंगे हस्तशिल्प से सजा विद्यालय परिसर
कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगे हस्तशिल्प से सजाया गया, जिन्हें विद्यार्थियों ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में स्वयं तैयार किया था। इस सजावट ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया और सभी को नवरात्रि की पावन भावना का अनुभव कराया।

प्रधानाचार्य और प्रबंधन ने किया प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य, शिक्षकों और प्रबंधन ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। पूरे समारोह में हर्ष, उमंग और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला, जिसका आनंद उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ ने भरपूर लिया।