सोना देवी विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय शिक्षक दिवस।

न्यूज टेल डेस्क: सोना देवी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। विवेकानंद ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। इस अवसर पर कुलाधिपति श्री प्रभाकर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय की गरिमा यहां के प्राध्यापकों से ही है। उन्होंने कहा कि कोई भी शैक्षणिक संस्थान गुरुजनों का सम्मान किए बिना प्रगति नहीं कर सकता। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में शिक्षक ही विद्यार्थियों को संस्कृति से जोड़ सकते हैं। श्री सिंह ने शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका दायित्व विद्यार्थियों का नैतिक विकास करना और उन्हें विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है।

शिक्षकों को समय के साथ बदलना होगा: कुलपति डॉ. मिश्रा
कार्यक्रम में कुलपति डॉ. जेपी मिश्रा ने प्राध्यापकों और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज के परिवर्तनशील समाज में शिक्षकों को समय के साथ स्वयं में बदलाव करना होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक परिस्थिति के अनुसार स्वयं को तैयार करें और विद्यार्थियों को भी परिश्रम करने के लिए प्रेरित करें। डॉ. मिश्रा ने कहा कि सभी को महान व्यक्तित्वों के जीवन दर्शन से सीख लेनी चाहिए और उसी के अनुरूप कार्य करते हुए सफलता प्राप्त करनी चाहिए।

फ्रेशर्स वीक ‘आगाज 3’ का समापन और विजेताओं को सम्मानित किया गया
कुलसचिव प्रो. डॉ. गुलाब सिंह आजाद ने कहा कि शिक्षक दिवस मनाने की सार्थकता तभी है जब हम डॉ. राधाकृष्णन जैसे महान विचारकों के जीवन दर्शन को आत्मसात करें। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए शिक्षा का उपयोग समाज कल्याण में करने का आह्वान किया। इसी दौरान विश्वविद्यालय में चल रहे फ्रेशर्स वीक ‘आगाज 3’ का सफल समापन हुआ। समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं, खेल दिवस और योग प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।