September 17, 2025

NEWS TEL

NEWS

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की प्रांतीय बैठक को राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर सबनीस ने किया संबोधित

न्यूज़ टेल/झारखंड: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत झारखंड प्रांत की प्रांतीय बैठक में आज राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर सबनीस ने सभी सदस्यों को संबोधित किया। इस अवसर पर पूरे झारखंड राज्य के कुल छ जिले के कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसमें पूर्वी सिंहभूम जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य और प्रांत कार्यकारिणी के भी सभी सदस्यों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का आरंभ सामूहिक गीत संगठन मंत्र और मां भारती और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पण करके किया गया साथ ही सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित भी किया गया।
राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर को प्रांतीय कार्यकारिणी के कोषाध्यक्ष चंद्रनाथ बनर्जी ने तुलसी पौधा और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
पालक अधिकारी आनंद तुलस्यान को अंशु सिंह, अध्यक्ष पिंटू चाकिया को राहुल , उपाध्यक्ष बिमला हेम्ब्रम को अशोक सिंह और सचिव डॉक्टर कल्याणी कबीर को दृष्टि विश्वकर्मा ने तुलसी पौधा लेकर सम्मानित किया।

प्रथम सत्र में दिनकर सबनीस ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि “ग्राहक पंचायत का मूल उद्देश्य व्यापक जागरण करना है और साथ ही ग्राहक की दृष्टि को खोलना है । मुखर होकर प्रश्न पूछना ही ग्राहक का स्वभाव होना चाहिए । हर शहर और हर मोहल्ले में ग्राहक मार्गदर्शन केंद्र होना जरूरी है। साथ ही यह भी ध्यान रखना चाहिए कि हर‌ बातचीत समन्वय से आरंभ हो । इससे एक अच्छी संतुलित आर्थिक व्यवस्था समाज में बनी रहेगी।”

तत्पश्चात सदस्यता अभियान में लगभग दो सौ से अधिक लोगों ने संगठन की सदस्यता ली। सदस्यता अभियान के टेक्निकल सहयोगी दल में प्रियंका झा, रवि प्रकाश, अंशु सिंह,अजय सिंह, दृष्टि विश्वकर्मा , पिंटू चाकिया जी ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

द्वितीय सत्र में विद्यार्थी गोष्ठी की गई जिसमें कुल दो सौ विद्यार्थियो की उपस्थिति रही। आदरणीय दिनकर सबनीस जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ” इस पृथ्वी पर अवतरित हर मनुष्य ग्राहक है पर फिर भी आज तक ग्राहक शक्ति उपेक्षित है। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का मूल मंत्र है कि ग्राहक एव राजा अर्थात ग्राहक ही राजा है। “

अतिथि वक्ता विद्या भारती चिन्मया विद्यालय के सचिव आदरणीय विष्णु दीक्षित जी ने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि “आज पाठ्यक्रम में परिवर्तन की आवश्यकता है। विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ साथ व्यावहारिक जीवन के लिए भी ज्ञान होनी चाहिए।”

इस अवसर पर संगठन की सक्रिय और कर्मठ सदस्या डॉली परिहार को तुलसी पौधा और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रांतीय संगठन मंत्री श्री शिवाजी क्रांति, कोषाध्यक्ष श्री चंद्रनाथ बनर्जी, पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह, रोजगार सृजन आयाम प्रमुख श्री अशोक सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष श्री पिंटू चाकिया, कपिल हुईं,अजय सिंह, राहुल सिंह, सतेंद्र सिंह, गौरव सिंह इत्यादि की सराहनीय भूमिका रही।

कार्यक्रम के दोनों सत्र का संचालन श्री रवि प्रकाश जी और पहले सत्र का धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष श्रीमती बिमला और दूसरे सत्र में धन्यवाद ज्ञापन अंकेश भुईंया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.