नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय पोषण सप्ताह, नर्सिंग विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: जमशेदपुर के पोखारी स्थित नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का उत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस वर्ष का विषय “बेहतर जीवन के लिए सही आहार” रखा गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य के संरक्षण और बीमारियों की रोकथाम में पोषण के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना था। नर्सिंग विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और इस अवसर को खास बना दिया।

पोस्टर, चार्ट और खाद्य मॉडल से जागरूकता अभियान
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के स्वागत और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। नर्सिंग विद्यार्थियों ने संतुलित आहार, कुपोषण की रोकथाम और स्वस्थ जीवनशैली पर आकर्षक पोस्टर प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए चार्ट, खाद्य मॉडल और शैक्षणिक सामग्री को प्रदर्शित किया गया, जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बने। संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी के साथ इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

कुलपति ने सही आहार पर दिया विशेष संदेश
नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “एक स्वस्थ इंसान ही एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है।” उन्होंने सभी से खानपान में पोषण तत्वों का नियमित सेवन करने की अपील की। इस अवसर पर विधि विभाग अधिष्ठाता प्रो. डॉ. आचार्य ऋषि रंजन, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, प्रशासनिक विभाग के अनुष्ठाता नाजिम खान, शैक्षणिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम, आईक्यूएसी सेल की डायरेक्टर डॉ. श्रद्धा वर्मा सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष और संकाय सदस्य उपस्थित रहे।