राष्ट्रीय जूनियर शतरंज चैंपियनशिप: दसवें राउंड में उलटफेर, इथन वाज़ और शुभी गुप्ता शीर्ष पर कायम
1 min read
सरायकेला-खरसावां: राष्ट्रीय जूनियर शतरंज चैंपियनशिप में मंगलवार को खेले गए दसवें राउंड के मुकाबलों के साथ प्रतियोगिता निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। बालक और बालिका वर्ग के शीर्ष मुकाबलों में जहां दावेदार खिलाड़ियों ने अपनी स्थिति मजबूत की, वहीं कुछ अप्रत्याशित परिणामों ने अंक तालिका को और रोमांचक बना दिया। बालक वर्ग के शीर्ष बोर्ड पर गोवा के अंतरराष्ट्रीय मास्टर इथन वाज़ ने काले मोहरों से खेलते हुए गुजरात के एफएम विवान विशाल शाह को पराजित कर 8½ अंकों के साथ अपना शीर्ष स्थान और मजबूत कर लिया। वहीं असम के IM मयंक चक्रवर्ती ने आंध्र प्रदेश के FM आदित्य वरुण गम्पा को हराकर खिताबी दौड़ में खुद को बनाए रखा।


दिन का सबसे बड़ा उलटफेर तब देखने को मिला जब महाराष्ट्र के FM जयवीर महेंद्रु ने उच्च रेटिंग वाले IM मोहम्मद इमरान को शिकस्त दी। दस राउंड के बाद बालक वर्ग में इथन वाज़ पहले, मयंक चक्रवर्ती दूसरे और तेलंगाना के विग्नेश अद्वैत वेमुला तीसरे स्थान पर हैं। उधर बालिका वर्ग में शीर्ष बोर्ड पर महाराष्ट्र की दिव्या पाटिल और उत्तर प्रदेश की WFM शुभी गुप्ता के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा, जिसके बावजूद शुभी गुप्ता 8 अंकों के साथ पहले स्थान पर बनी रहीं।

अन्य मुकाबलों में त्रिपुरा की WFM अर्शिया दास और तमिलनाडु की WFM निवेदिता वीसी ने जीत दर्ज कर शीर्ष समूह में अपनी दावेदारी मजबूत की। दसवें राउंड के बाद बालिका वर्ग में शुभी गुप्ता पहले, निवेदिता वीसी दूसरे और दिव्या पाटिल तीसरे स्थान पर हैं। अब चैंपियनशिप अपने अंतिम और निर्णायक राउंड्स की ओर बढ़ रही है, जहां हर मुकाबला खिताब की तस्वीर तय करने में अहम साबित होगा।