नारायण आईटीआई लूपुंगदीह चांडिल झारखंड में देश के दो महान विभूति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिवस मनाया गया
1 min read
                Jamshedpur : नारायण प्राइवेट आईटीआई लूपुंगदीह चांडिल झारखंड में देश के दो महान विभूति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आईटीआई कॉलेज के संस्थापक जटा शंकर पांडे ने संबोधित करते हुए कहा की ये दोनों विभूति देश के आजादी के लिए बहुत बड़ा योगदान दिए थे। गांधी जी ने असहयोग आंदोलन तथा अहिंसा के द्वारा बिना शस्त्र उठाए देश को आजादी दिलवाई।लाल बहादुर शास्त्री जी ने आजादी के बाद जब देश प्रगति पर था तो उस समय पाकिस्तान को लोहे के चने चबबाया। इन्होंने जय जवान जय किसान का नारा दिए। इन दोनों के जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेना चाहिए।इस अवसर पर कॉलेज में सुधीस कुमार, कौशल कुमार, अमित कुमार, शांति राम महतो, पवन कुमार महतो,अजय कुमार मंडल,निखिल कुमार, अंकित कुमार, गौरव कुमार, राजकुमार, निमाए मंडल आदि उपस्थित थे।