जीतन राम मांझी एसपी, डीएम, विधायक और सांसद का नाम बताएं जो शराब पीते हैं : चिराग पासवान
मुजफ्फरपुरः लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और जमुई के सांसद चिराग पासवान ने रविवार को जीतन राम मांझी के एक बयान को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार की पुलिस दुल्हन के कमरे में जा सकती है तो सांसद और विधायक के क्यों नहीं? अगर जीतन राम मांझी को जानकारी है तो वो नाम को साझा करें ताकि मुख्यमंत्री दुल्हन के कमरे में पुलिस को न भेज कर उनके द्वारा बताए गए डीएम, एसपी, विधायक नेता और मंत्री के कमरे में जाए। चिराग रविवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे थे।
चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार ही अपनी बातों को जीतन राम मांझी के द्वारा बोलवा रहे हैं। वो अपनी बातों को अपने सहयोगियों से बुलवाने के लिए ही जाने जाते हैं। चिराग ने कहा की जीतन राम मांझी ने जातिगत बयान जो दिया है वो उनका नहीं है बल्कि यह नीतीश कुमार का बयान है, वो इसलिए कि जानबूझकर जन हित मुद्दों से भटकाया जा सके और लोगों को गुमराह किया जा सके। मांझी के शराब वाले बयान पर कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री के सामने शराब पीने वाले डीएम और एसएसपी के भी नाम का खुलासा करना चाहिए क्योंकि गृह विभाग भी मुख्यमंत्री का ही है।