खुद को मंत्री का आदमी बता पत्रकार पर किया जानलेवा हमला
1 min read
न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के खाऊ गली के समीप शनिवार शाम 7 बजे अज्ञात युवकों ने न्यूज पोर्टल सोशल भारत के पत्रकार दुर्गेश दयाल पर हमला कर दिया. घटना के बाद घायल अवस्था में ही पत्रकार को ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उसे टीएमएच के लिए रेफर किया गया।
बर्बरता पूर्वक जानलेवा हमला से पत्रकार की स्थिति काफी गंभीर है। Tmh में दुर्गेश इलाजरत है। देर रात अन्य पत्रकार पहले TMH पहुंचे जहां उन्होंने घायल पत्रकार से घटना की जानकारी ली. देर रात तक पत्रकार दुर्गेश ऐसी स्थिति में नहीं थे की वो अपना बयान दे पाए.
दुर्गेश ने रविवार सुबह दिया बयान, लिया स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का नाम
रविवार सुबह दुर्गेश ने बयान दिया. वीडियो में दिए बयान में दुर्गेश ने बताया है कि, कुछ अज्ञात युवक आए, थोड़ी बात चीत में अचानक बेरहमी से मारना शुरू कर दिया। मारते वक्त वो बता रहे थे की वे सभी बन्ना गुप्ता के आदमी हैं। दुर्गेश ने बताया कि उन सबको लीड सुनील गुप्ता नामक व्यक्ति कर रहा था।
इस घटना से पत्रकारों में आक्रोश है। पत्रकारों की यह मांग है कि इस घटना को तुरंत संज्ञान में लेते हुऐ उचित कार्यवाही की जाए जिससे कि पत्रकार को न्याय मिल सके।