सोनारी में MONICA EVENTS द्वारा आयोजित MRS & MISS SAWAN QUEEN प्रतियोगिता संपन्न।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: सोनारी स्थित गोल्डेन भवन में MONICA EVENTS की ओर से भव्य MRS & MISS SAWAN QUEEN प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इसमें विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

प्रतिभागियों को मिले सम्मान—गायन, नृत्य और संवाद में दिखाया हुनर।
प्रतियोगिता में Best Presentation Award डालिया घोष, असीमा और रत्ना प्रिया को प्रदान किया गया। Best Singing Award का खिताब सस्वती नंदी को मिला। Best Dancing Award सोनाली मुखर्जी और माधुरी धा ने साझा रूप से प्राप्त किया। Best Dialogue Delivery Award का सम्मान संगीता को मिला। इसके अलावा सामाजिक क्विज़ और फन गेम्स में भी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता की विजेता की भी घोषणा की गई।

समाजसेविकाओं ने निभाई निर्णायक की भूमिका, आयोजकों का रहा सराहनीय योगदान।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सौरभ विष्णु उपस्थित रहे। जज की भूमिका समाजसेविका पूर्वी घोष और नेहा मिश्रा ने निभाई। आयोजन को सफल बनाने में अशरफ अली, अनुपम जी, शुभेंदु बोष और रामकृष्ण ठाकुर का योगदान उल्लेखनीय रहा। आयोजक स्नेहा कुमारी ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
