सांसद बिद्युत बरन महतो ने किया फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर का निरीक्षण।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: सांसद बिद्युत बरन महतो ने आज पारडीह काली मंदिर से बालिगुमा तक निर्माणाधीन फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एनएचएआई की प्रोजेक्ट डायरेक्टर एकता कुमारी, एचजी इंफ्रा कंपनी के पदाधिकारी एवं भाजपा के स्थानीय नेता मौजूद रहे। सांसद ने पारडीह, बिग बाजार, बालीगुमा पुलिया सहित कई स्थलों पर जाकर कार्य की प्रगति का जायजा लिया और कंपनी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कार्य की गति को बताया संतोषजनक, समय पर पूरा करने का निर्देश
निरीक्षण के बाद सांसद महतो ने एचजी इंफ्रा कंपनी के कास्टिंग स्थल का भी दौरा किया और कार्य की रफ्तार को संतोषजनक बताया। उन्होंने कहा कि परियोजना को समय पर पूरा करना बेहद जरूरी है और इसके लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ काम करना होगा। सांसद ने जनता और कार्यकर्ताओं से मिले सुझावों को भी अधिकारियों तक पहुंचाया और उनके समाधान के लिए आश्वासन दिया।

लंबित कार्यों पर चर्चा, उपायुक्त स्तर पर होगी बैठक
निरीक्षण के बाद सांसद ने एनएचएआई, एचजी इंफ्रा और अन्य विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में यह स्पष्ट हुआ कि जेबीवीएनएल, जेयुएसएनएल, पीएचईडी, डीएफओ और मानगो नगर निगम के स्तर पर कई छोटे-छोटे कार्य लंबित हैं, जिससे प्रोजेक्ट की गति प्रभावित हो रही है। सांसद महतो ने कहा कि इन समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र ही उपायुक्त स्तर पर बैठक आयोजित की जाएगी, ताकि निर्माण कार्य में तेजी लाई जा सके।