माँ का आगमन : टुइलाडुंगरी दुर्गा पूजा कमिटी का हुआ भूमिपूजन

आस्था पर कोरोना ने विगत दो वर्षों से कर रखा है प्रहार, फिर भी माँ की महिमा है। अपरमपार
जमशेदपुर : गोलमुरी टुइलाडुंगरी दुर्गा पूजा कमिटी के द्वारा भूमिपूजन किया गया। कोरोना को देखते हुए इस बार भी माँ दुर्गा की पूजा सरकार के दिए गए गाइडलाइन के अनुसार ही पूजा किया जाएगा। भूमिपूजन के कार्यकर्म में मुख्य रूप से कमिटी के मुख्य संरक्षक राजू गिरी, राजकुमार, मिथलेश सिंह यादव, गुप्ता, राधे श्याम प्रसाद, पांडे प्रधान, संजय कुमार, निरंजन पंडित, सीनू राव, कृष्णा साहू सहित कमिटी के कार्यकर्तागण मौजूद थे।