ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष को झटका, मस्जिद कमेटी के वकील अभयनाथ यादव की हार्ट अटैक से मौत !

न्यूज़ टेल डेस्क : ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के प्रमुख वकील अभय नाथ यादव का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. रात 10:30 बजे के आसपास बेचैनी और सीने के दर्द होने की वजह से परिवार वाले अस्पताल लेकर गए थे, जहां तबीयत बिगड़ने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया.
अभय नाथ यादव को रविवार की सुबह से ही बेचैनी हो रही थी. सबको यह लगा कि शायद गैस की वजह से परेशानी हो रही है तो उसका फौरी तौर पर इलाज होता रहा, लेकिन रात में जब ज्यादा बढ़ गया तब उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. परिवारवालों को अचानक हुए इस हादसे पर विश्वास नहीं हो रहा था.
अभयनाथ यादव पिछले 35 वर्षों से वकालत कर रहे थे और 3 वर्षों से अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के अधिवक्ता थे. ज्ञानवापी प्रकरण में अभय नाथ यादव हिंदू पक्ष की याचिका की मेंटेनेबिलिटी पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अदालत ने 4 दिन तक लंबी बहस की थी, जिस पर हिंदू पक्ष ने अपना जवाब पूरा किया था.