झारखंड बंद पर कड़ी निगरानी, 1000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात, ड्रोन कैमरे से नजर
1 min read
                रांची: भाजपा नेता और कांके के पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल महतो उर्फ अनिल टाइगर की ‘हत्या’ के विरोध में झारखंड बंद का आह्वान किया गया है। इस बंद को सफल बनाने के लिए भाजपा, आजसू और अन्य संगठनों ने जोर-शोर से तैयारी की है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: रांची समेत अन्य संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। 4 प्रशिक्षु डीएसपी सहित 12 डीएसपी और दो दर्जन से अधिक इंस्पेक्टर्स की तैनाती की गई है। ड्रोन कैमरों, सीसीटीवी, वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

रैप, जैप और महिला बटालियन तैनात: सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए रैप, जैप, इको और जैप की महिला बटालियन के साथ-साथ वज्र वाहन, रंगीन पानी का टैंकर, आंसू गैस और फायर ब्रिगेड की भी तैनाती की गई है। डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि कंट्रोल रूम से पूरे शहर की निगरानी की जा रही है और गड़बड़ी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

गुरुवार सुबह से ही भाजपा नेता और कार्यकर्ता बंद को प्रभावी बनाने में लगे हुए हैं। अनिल टाइगर की ‘हत्या’ के बाद गुस्साए भाजपा कार्यकर्ता हर चौक-चौराहे पर नजर आ रहे हैं। इसके अलावा जेएलकेएम और कुड़मी संगठनों ने भी बंद का समर्थन किया है।

हर संवेदनशील क्षेत्र में ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि किसी भी तरह की हिंसा या तोड़फोड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
झारखंड बंद के दौरान स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालयों और निजी संस्थानों पर असर पड़ने की संभावना है। बंद के चलते परिवहन सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं। सीसी टीवी कंट्रोल रूम में अधिकारियों की मौजूदगी सुनिश्चित की गई है। बंद समर्थकों पर नजर रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हर कदम उठाए जा रहे हैं।